Question :

‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

Answer : C

Description :


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ संकेतवाचक विशेषण शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – राधा बहुत ईमानदार है।

परिमाणवाचक – एक तोला सोना, चार किलो चीनी।


Related Questions - 1


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer

Related Questions - 3


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer

Related Questions - 4


 ‘दूसरा लड़का कहाँ गया?’ वाक्य में ‘दूसरा’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) समुदायवाचक
B) गणनावाचक
C) क्रमवाचक
D) आवृत्तिवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) आगरा
B) चमकीला
C) कुछ
D) लिखना

View Answer