Question :

‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

Answer : C

Description :


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ संकेतवाचक विशेषण शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – राधा बहुत ईमानदार है।

परिमाणवाचक – एक तोला सोना, चार किलो चीनी।


Related Questions - 1


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘राम की गाय बहुत काली है’ वाक्य में ‘काली’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 4


विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer