Question :

‘महान’ का उत्तरावस्था होगा-


A) महानगर
B) महत्तम
C) महत्तर
D) महानतम

Answer : C

Description :


‘महान’ का उत्तरावस्था महत्तर होगा।

 

मूलावस्था उत्तरावस्था उत्तमावस्था
 निकृष्ट  निकृष्टतर  निकृष्टतम
 निम्न  निम्नतर  निम्नतम
 न्यून  न्यूनतर  न्यूनतम
 महान  महत्तर  महत्तम

 


Related Questions - 1


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘अपेक्षा' का विशेषण रुप क्या है?


A) सापेक्ष
B) उपेक्षा
C) निरपेक्ष
D) अपेक्षित

View Answer

Related Questions - 3


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 4


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer