Question :

पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

Answer : B

Description :


पास ही पास शब्द में विभक्तियुक्त शब्द की द्विरुक्ति हुई है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेषण – विशेषण रहित संज्ञा से जिस वस्तु का बोद होता है, विशेषण लगने पर उसका अर्थ सीमित हो जाता है।

सर्वनाम – हिन्दी में कुल ग्यारह सर्वनाम हैं- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

View Answer

Related Questions - 2


‘रमेश की पुस्तक पुरानी है’ इस वाक्य में ‘पुस्तक’ शब्द है-


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?


A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer