Question :
A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की
Answer : B
पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?
A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की
Answer : B
Description :
पास ही पास शब्द में विभक्तियुक्त शब्द की द्विरुक्ति हुई है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
विशेषण – विशेषण रहित संज्ञा से जिस वस्तु का बोद होता है, विशेषण लगने पर उसका अर्थ सीमित हो जाता है।
सर्वनाम – हिन्दी में कुल ग्यारह सर्वनाम हैं- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?
A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?
A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक
Related Questions - 4
‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?
A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक
Related Questions - 5
‘चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछों’ वाक्य में विशेषण है-
A) विद्यार्थी
B) प्रश्न
C) चतुर
D) पूछो