Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

Answer : C

Description :


सुन्दर विशेषण ‘संज्ञा’ से नहीं बना है, जबकि श्रीमान, दानी, चमकीला विशेषण संज्ञा से बना है।


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer

Related Questions - 2


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यों में से विशेषण सम्बन्धी वाक्य चुनिये-


A) रमा अच्छा गाती है
B) आज वर्षो अधिक हुई
C) सुनयना अच्छा चित्र बनाती है
D) धीरे धीरे बोलों

View Answer

Related Questions - 4


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer