Question :
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Answer : C
नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Answer : C
Description :
गुलाब के फूल मुछे पसंद है। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है। रुप-रचना की दृष्टि से विशेषण विकारी और अविकारी दोनों होते हैं। अविकारी विशेषणों के रुपों में परिवर्तन नहीं होते। वे अपने मूल रुप में बने रहते है, जैसे – लाल, सुंदर, चंचल, गोल।
Related Questions - 1
निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?
A) विष-विर्षला
B) पिता-पैतृक
C) आदि-आदिम
D) प्रांत-प्रांतिक
Related Questions - 2
‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-
A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल
Related Questions - 3
‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है’ – वाक्य में कितने विशेषण हैं?
A) एक
B) चार
C) पाँच
D) तीन
Related Questions - 4
“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?
A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा
Related Questions - 5
माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-
A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा