Question :

नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

Answer : C

Description :


गुलाब के फूल मुछे पसंद है। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है। रुप-रचना की दृष्टि से विशेषण विकारी और अविकारी दोनों होते हैं। अविकारी विशेषणों के रुपों में परिवर्तन नहीं होते। वे अपने मूल रुप में बने रहते है, जैसे – लाल, सुंदर, चंचल, गोल।


Related Questions - 1


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer

Related Questions - 2


स्त्री शब्द का विशेषण है-


A) स्त्री
B) स्त्रीय
C) स्तैण
D) स्त्रैण

View Answer

Related Questions - 3


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 5


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer