Question :

नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

Answer : C

Description :


गुलाब के फूल मुछे पसंद है। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है। रुप-रचना की दृष्टि से विशेषण विकारी और अविकारी दोनों होते हैं। अविकारी विशेषणों के रुपों में परिवर्तन नहीं होते। वे अपने मूल रुप में बने रहते है, जैसे – लाल, सुंदर, चंचल, गोल।


Related Questions - 1


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) रामलला
B) बुद्धिमती स्त्री
C) रमापति
D) सीता-राम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस वाक्य मे उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है?


A) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीअर दूध पीता है।

View Answer

Related Questions - 3


इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है?


A) सात
B) काला
C) रावण
D) खट्टा

View Answer

Related Questions - 4


‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) वरदान
B) वरद
C) वरदायक
D) वरणीय

View Answer