Question :

नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

Answer : C

Description :


गुलाब के फूल मुछे पसंद है। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है। रुप-रचना की दृष्टि से विशेषण विकारी और अविकारी दोनों होते हैं। अविकारी विशेषणों के रुपों में परिवर्तन नहीं होते। वे अपने मूल रुप में बने रहते है, जैसे – लाल, सुंदर, चंचल, गोल।


Related Questions - 1


‘वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है-


A) वह
B) श्रेष्ठ
C) उपासक
D) है

View Answer

Related Questions - 2


‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है-


A) इन्द्रीय
B) इन्द्रिक
C) ऐन्द्रि
D) ऐन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer