Question :

नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

Answer : C

Description :


गुलाब के फूल मुछे पसंद है। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है। रुप-रचना की दृष्टि से विशेषण विकारी और अविकारी दोनों होते हैं। अविकारी विशेषणों के रुपों में परिवर्तन नहीं होते। वे अपने मूल रुप में बने रहते है, जैसे – लाल, सुंदर, चंचल, गोल।


Related Questions - 1


‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-


A) मोहन
B) एक
C) अच्छा
D) विद्यार्थी

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer

Related Questions - 3


भाषण के लिए उपयुक्त विशेषण होगा-


A) तेजस्वी
B) कड़क
C) ओजस्वी
D) (B) और (C) दोनों

View Answer

Related Questions - 4


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 5


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer