Question :
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Answer : C
नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Answer : C
Description :
गुलाब के फूल मुछे पसंद है। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है। रुप-रचना की दृष्टि से विशेषण विकारी और अविकारी दोनों होते हैं। अविकारी विशेषणों के रुपों में परिवर्तन नहीं होते। वे अपने मूल रुप में बने रहते है, जैसे – लाल, सुंदर, चंचल, गोल।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?
A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?
A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 5
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर