Question :

“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

Answer : B

Description :


‘मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।’ वाक्य में ‘सुहावना’ विशेषण शब्द है |

 

विशेष्य विशेषण
 सीमा  सीमित
 सुख  सुखद, सुखमय
 सुरभि  सुरभित
 सेवा  सेव्य
 सोना  सुनहरा
 सम्मान  सम्मानित

 


Related Questions - 1


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?


A) विशेषण पदबंध
B) अव्यय पदबंध
C) क्रिया पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 4


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 5


‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer