Question :

“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

Answer : B

Description :


‘मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।’ वाक्य में ‘सुहावना’ विशेषण शब्द है |

 

विशेष्य विशेषण
 सीमा  सीमित
 सुख  सुखद, सुखमय
 सुरभि  सुरभित
 सेवा  सेव्य
 सोना  सुनहरा
 सम्मान  सम्मानित

 


Related Questions - 1


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

View Answer

Related Questions - 5


चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।


A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक

View Answer