Question :

‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण

Answer : A

Description :


‘पर्वतीय’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, जो संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण-धर्म, स्वभाव का बोध कराते हैं, उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – पुराना, नीला, सच्चा, नुकीला, सुडौल आदि।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक विशेषण – जो शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या का बोध कराते हैं, जैसे- दस गाय, कुछ आदमी।

परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषणों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के परिमाण का बोध हो, जैसे- दस किलों घी, थोडा दूध।

सार्वनामिक विशेषण – यह घर मेरा है, कैसा घर चाहिए।


Related Questions - 1


‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer

Related Questions - 3


‘मीठा अमरुद’ में ‘मीठा’ विशेषण किस कोटि का है?


A) परिमाणवाचक
B) गुणवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 5


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer