Question :
A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण
Answer : A
‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण
Answer : A
Description :
‘पर्वतीय’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, जो संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण-धर्म, स्वभाव का बोध कराते हैं, उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – पुराना, नीला, सच्चा, नुकीला, सुडौल आदि।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संख्यावाचक विशेषण – जो शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या का बोध कराते हैं, जैसे- दस गाय, कुछ आदमी।
परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषणों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के परिमाण का बोध हो, जैसे- दस किलों घी, थोडा दूध।
सार्वनामिक विशेषण – यह घर मेरा है, कैसा घर चाहिए।
Related Questions - 1
इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।
A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण
Related Questions - 4
‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-
A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?
A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की