Question :
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया
Answer : A
दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया
Answer : A
Description :
जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे-
वह प्रतिदिन पढ़ता है।
कुछ खा लो।
घोड़ा तेज दौड़ता है।
मोहन सुन्दर लिखता है।
इन वाक्यों में प्रतिदिन, कुछ, तेज व सुन्दर शब्द क्रिया की विशेषण प्रकट कर रहे हैं। अतः ये शब्द क्रिया-विशेषण अव्यय है।
Related Questions - 1
एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।
Related Questions - 2
दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया
Related Questions - 3
‘यह दुश्य बहुत सुन्दर है’ में ‘बहुत सुंदर’ में कौन-सा विशेषण है?
A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) सार्वनामिक
D) प्रविशेषण
Related Questions - 5
कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।