Question :

दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

Answer : A

Description :


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे क्रिया-विशेषण कहते हैं, जैसे-

वह प्रतिदिन पढ़ता है।           

कुछ खा लो।

घोड़ा तेज दौड़ता है।             

मोहन सुन्दर लिखता है।

इन वाक्यों में प्रतिदिन, कुछ, तेज व सुन्दर शब्द क्रिया की विशेषण प्रकट कर रहे हैं। अतः ये शब्द क्रिया-विशेषण अव्यय है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?


A) आकाशीय
B) आकाश
C) आराध्य
D) आश्रित

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 5


चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।


A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक

View Answer