Question :

‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणबोधक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

Answer : D

Description :


‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ ‘कुशाग्र’ गुणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणबोधक – मुझे दो सेर चावल दे दो।

सार्वनामिक – ऐसा आदमी तो देखा नहीं।

संख्यावाचक – यहाँ तीन बालक और चार बालिकायें मौजूद हैं।


Related Questions - 1


‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-


A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है

View Answer

Related Questions - 2


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?


A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी

View Answer

Related Questions - 5


‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer