Question :

‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणबोधक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

Answer : D

Description :


‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ ‘कुशाग्र’ गुणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणबोधक – मुझे दो सेर चावल दे दो।

सार्वनामिक – ऐसा आदमी तो देखा नहीं।

संख्यावाचक – यहाँ तीन बालक और चार बालिकायें मौजूद हैं।


Related Questions - 1


‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 4


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer