Question :

‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणबोधक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

Answer : D

Description :


‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ ‘कुशाग्र’ गुणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणबोधक – मुझे दो सेर चावल दे दो।

सार्वनामिक – ऐसा आदमी तो देखा नहीं।

संख्यावाचक – यहाँ तीन बालक और चार बालिकायें मौजूद हैं।


Related Questions - 1


‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-


A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?


A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।


A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक

View Answer

Related Questions - 5


‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द क विशेषण भेद है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer