Question :

 नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?

 

अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु


A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक

Answer : C

Description :


गुणबोधक – अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु, सुशील, विनीत।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

आकारबोधक – पर्वतीय, छोटा, बड़ा, मोटा, लम्बा, ठिगना, बौना।

गन्धबोधक – खुशबूदार, सुगन्धित, मधुगन्धी, सौंधी, महक, बदबूदार।

दोषबोधक – बुरा, खराब, झूठा, अशिष्ट, उद्धत, ढीठ, दुश्चरित्र।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?


A) आकाशीय
B) आकाश
C) आराध्य
D) आश्रित

View Answer

Related Questions - 3


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत

View Answer

Related Questions - 5


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer