Question :

 नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?

 

अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु


A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक

Answer : C

Description :


गुणबोधक – अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु, सुशील, विनीत।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

आकारबोधक – पर्वतीय, छोटा, बड़ा, मोटा, लम्बा, ठिगना, बौना।

गन्धबोधक – खुशबूदार, सुगन्धित, मधुगन्धी, सौंधी, महक, बदबूदार।

दोषबोधक – बुरा, खराब, झूठा, अशिष्ट, उद्धत, ढीठ, दुश्चरित्र।


Related Questions - 1


‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 3


‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer