Question :

निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?


A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।

Answer : B

Description :


जो आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह व्यवह्रत हो, उसे ‘विशषण-उपवाक्य’ कहते हैं। इसमें ‘जो’, ‘जैसा’, ‘जितना’ इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है। ‘लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है’ में ‘जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है’, आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह कार्य कर रहा है। इसलिए यह विशेषण उपवाक्य है।


Related Questions - 1


‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण है?


A) क्रोधी
B) कण्टक
C) चुनौती
D) राही

View Answer

Related Questions - 3


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer

Related Questions - 4


‘गुरु’ का उत्तमावस्था होगा-


A) गुरुतम
B) गुरुतर
C) गुरुतमतम
D) गौरव

View Answer

Related Questions - 5


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer