Question :
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।
Answer : B
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।
Answer : B
Description :
जो आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह व्यवह्रत हो, उसे ‘विशषण-उपवाक्य’ कहते हैं। इसमें ‘जो’, ‘जैसा’, ‘जितना’ इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है। ‘लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है’ में ‘जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है’, आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह कार्य कर रहा है। इसलिए यह विशेषण उपवाक्य है।
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Related Questions - 4
“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?
A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व