Question :

निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?


A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।

Answer : B

Description :


जो आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह व्यवह्रत हो, उसे ‘विशषण-उपवाक्य’ कहते हैं। इसमें ‘जो’, ‘जैसा’, ‘जितना’ इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है। ‘लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है’ में ‘जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है’, आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह कार्य कर रहा है। इसलिए यह विशेषण उपवाक्य है।


Related Questions - 1


विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है?


A) सात
B) काला
C) रावण
D) खट्टा

View Answer

Related Questions - 4


“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?


A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer