Question :

‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

Answer : C

Description :


‘दशरथ के प्राण के लिए आकुल थे।’ इस वाक्य में प्राण मुख्य विशेष्य है। विशेषण जिसकी विशेषता बतलाता है, उसे विशेष्य कहते हैं। दो या अधिक शब्दों के मेल से भी विशेषण बनते है, जैसे – चलता-फिरता, टेढ़ा-मेढ़ा।


Related Questions - 1


इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है?


A) सात
B) काला
C) रावण
D) खट्टा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?


A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘श्याम, मोहन से अधिक ईमानदार है’ इस वाक्य में विशेषण है-


A) श्याम
B) मोहन
C) अधिक
D) ईमानदार

View Answer

Related Questions - 4


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

View Answer