Question :

‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

Answer : C

Description :


‘दशरथ के प्राण के लिए आकुल थे।’ इस वाक्य में प्राण मुख्य विशेष्य है। विशेषण जिसकी विशेषता बतलाता है, उसे विशेष्य कहते हैं। दो या अधिक शब्दों के मेल से भी विशेषण बनते है, जैसे – चलता-फिरता, टेढ़ा-मेढ़ा।


Related Questions - 1


विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषण बतलाते हैं, उसे कहते हैं-


A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान

View Answer

Related Questions - 2


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 4


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer