Question :
A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल
Answer : C
‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-
A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल
Answer : C
Description :
‘दशरथ के प्राण के लिए आकुल थे।’ इस वाक्य में प्राण मुख्य विशेष्य है। विशेषण जिसकी विशेषता बतलाता है, उसे विशेष्य कहते हैं। दो या अधिक शब्दों के मेल से भी विशेषण बनते है, जैसे – चलता-फिरता, टेढ़ा-मेढ़ा।
Related Questions - 1
‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?
A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?
A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला
Related Questions - 3
‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?
A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक
Related Questions - 4
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?
A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला