Question :

जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

Answer : B

Description :


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे विशेषण कहते हैं. जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते है।


Related Questions - 1


उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।

 

रेखांकित शब्द क्या है?


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) लजीला
B) लाडला
C) लांछन
D) लापता

View Answer

Related Questions - 4


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer

Related Questions - 5


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer