Question :

जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

Answer : B

Description :


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे विशेषण कहते हैं. जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?


A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 3


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है?


A) सात
B) काला
C) रावण
D) खट्टा

View Answer

Related Questions - 5


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer