Question :

विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

Answer : B

Description :


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द प्रविशेषण कहलाते हैं,

जैसे – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं.    (‘बड़े’ प्रविशेषण)

मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ।                 (‘पूर्ण’ प्रविशेषण)

विधेय विशेषण – जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आए, उसे विधेय-विशेषण कहते हैं, जैसे – मेरा कुत्ता काला है।


Related Questions - 1


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


‘रमेश की पुस्तक पुरानी है’ इस वाक्य में ‘पुस्तक’ शब्द है-


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer