Question :
A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण
Answer : B
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?
A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण
Answer : B
Description :
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द प्रविशेषण कहलाते हैं,
जैसे – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं. (‘बड़े’ प्रविशेषण)
मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ। (‘पूर्ण’ प्रविशेषण)
विधेय विशेषण – जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आए, उसे विधेय-विशेषण कहते हैं, जैसे – मेरा कुत्ता काला है।
Related Questions - 1
उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।
उस घर में मेरा दोस्त रहता है।
A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक
Related Questions - 2
विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 3
इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?
A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी
Related Questions - 4
“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?
A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा