Question :

विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

Answer : B

Description :


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द प्रविशेषण कहलाते हैं,

जैसे – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं.    (‘बड़े’ प्रविशेषण)

मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ।                 (‘पूर्ण’ प्रविशेषण)

विधेय विशेषण – जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आए, उसे विधेय-विशेषण कहते हैं, जैसे – मेरा कुत्ता काला है।


Related Questions - 1


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण है?


A) उचित
B) पाँचवाँ
C) कुछ
D) तीन

View Answer

Related Questions - 3


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer

Related Questions - 5


“वह नौकर नहीं आया।” वाक्य में ‘वह’ कौन-सा विशेषण है?


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण

View Answer