Question :
A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण
Answer : B
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?
A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण
Answer : B
Description :
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द प्रविशेषण कहलाते हैं,
जैसे – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं. (‘बड़े’ प्रविशेषण)
मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ। (‘पूर्ण’ प्रविशेषण)
विधेय विशेषण – जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आए, उसे विधेय-विशेषण कहते हैं, जैसे – मेरा कुत्ता काला है।
Related Questions - 1
इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।
Related Questions - 2
माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-
A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’
उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?
A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
‘लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है’ वाक्य में विशेषण है-
A) महसूस
B) लोगों
C) लाखों
D) इसे