Question :

विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

Answer : B

Description :


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द प्रविशेषण कहलाते हैं,

जैसे – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं.    (‘बड़े’ प्रविशेषण)

मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ।                 (‘पूर्ण’ प्रविशेषण)

विधेय विशेषण – जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आए, उसे विधेय-विशेषण कहते हैं, जैसे – मेरा कुत्ता काला है।


Related Questions - 1


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer

Related Questions - 2


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer

Related Questions - 3


‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?


A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 4


‘लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है’ वाक्य में विशेषण है-


A) महसूस
B) लोगों
C) लाखों
D) इसे

View Answer

Related Questions - 5


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer