Question :
A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer : D
‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है?
A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer : D
Description :
‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।
निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।
अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस वाक्य मे उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है?
A) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीअर दूध पीता है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?
A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला
Related Questions - 3
‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?
A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध
Related Questions - 4
‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया
Related Questions - 5
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।