Question :

‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।

निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।

अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 2


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।

View Answer

Related Questions - 4


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 5


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer