Question :

‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।

निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।

अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

View Answer

Related Questions - 2


‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 4


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं?


A) कुटिल
B) जटिल
C) कौटिल्य
D) कुरुप

View Answer