Question :
A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer : D
‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है?
A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer : D
Description :
‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।
निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।
अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।
Related Questions - 1
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 2
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।
Related Questions - 4
‘मीठा अमरुद’ में ‘मीठा’ विशेषण किस कोटि का है?
A) परिमाणवाचक
B) गुणवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) संख्यावाचक
Related Questions - 5
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित