Question :

‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।

निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।

अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।


Related Questions - 1


‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।


A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 4


‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer