Question :

‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।

निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।

अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।


Related Questions - 1


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है-


A) इन्द्रीय
B) इन्द्रिक
C) ऐन्द्रि
D) ऐन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?


A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer