Question :

‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘कई दर्शकगण’ अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो घी, पाँच क्विंटल गेहूँ।

निश्चित संख्यावाचक – दस लड़के, बीस पशु, पचास रुपये।

अनिश्चित परिमाणवाचक – बहुत घी, थोड़ा दूध।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?


A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?


A) विष-विर्षला
B) पिता-पैतृक
C) आदि-आदिम
D) प्रांत-प्रांतिक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

View Answer

Related Questions - 4


पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।


A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer