Question :

‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’ इस वाक्य में ‘वह’ तथा ‘आपके’ दोनों शब्द सार्वनामिक विशेषण, ‘बहुत’ प्रविशेषण तथा ‘बड़ा’ विशेषण है। अतः चार विशेषण वह, आपके, बहुत एवं बड़ा हैं, जबकि तीन विशेष्य आदमी, घर एवं ठग हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

View Answer

Related Questions - 2


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘नीली साड़ी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) परिमाणवाचक
C) गुणवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 5


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer