Question :

निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?


A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।

Answer : A

Description :


‘इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।’ इस वाक्य में ‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ है। ‘यह लड़की है।’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है।

परिणामवाचक – दस ग्राम सोना, कुछ शहद।

संख्यावाचक – पाँच छात्र, कुछ छात्राएँ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

View Answer

Related Questions - 2


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

View Answer

Related Questions - 5


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer