Question :

‘लोभी’ किस विधि से निर्मित विशेषण है?


A) संज्ञा-विधि
B) सर्वनाम-विधि
C) क्रिया-विधि
D) प्रत्यय-विधि

Answer : A

Description :


‘लोभी’ लोभ शब्द से निर्मित विशेषण है, जोकि संज्ञा है अतः ‘लोभी’ संज्ञा-विधि से निर्मित विशेषण है, जैसे- ऐसा, वैसा, सर्वनाम विधि से निर्मित विशेषण, पठित, चालू, हँसोड़ क्रिया-विधि से निर्मित विशेषण और रंगीला, राष्ट्रीय, गुलाबी प्रत्यय-विधि से निर्मित विशेषण है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 2


इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है?


A) सात
B) काला
C) रावण
D) खट्टा

View Answer

Related Questions - 3


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer

Related Questions - 5


‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?


A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक

View Answer