Question :

‘लोभी’ किस विधि से निर्मित विशेषण है?


A) संज्ञा-विधि
B) सर्वनाम-विधि
C) क्रिया-विधि
D) प्रत्यय-विधि

Answer : A

Description :


‘लोभी’ लोभ शब्द से निर्मित विशेषण है, जोकि संज्ञा है अतः ‘लोभी’ संज्ञा-विधि से निर्मित विशेषण है, जैसे- ऐसा, वैसा, सर्वनाम विधि से निर्मित विशेषण, पठित, चालू, हँसोड़ क्रिया-विधि से निर्मित विशेषण और रंगीला, राष्ट्रीय, गुलाबी प्रत्यय-विधि से निर्मित विशेषण है।


Related Questions - 1


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-


A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer