Question :
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।
रेखांकित शब्द क्या है?
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अव्यय – ऐसे शब्द को कहते हैं। जिसके रुप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता।
सर्वनाम – इनके छः भेद होते हैं-
1. पुरुषवाचक
2. निजवाचक
3. निश्चयवाचक
4. अनिश्चयवाचक
5. संबंधवाचक
6. प्रश्नवाचक
Related Questions - 1
‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?
A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक
Related Questions - 2
“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस वाक्य मे उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है?
A) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीअर दूध पीता है।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?
A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम