Question :

उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।

 

रेखांकित शब्द क्या है?


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

Answer : A

Description :


उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अव्यय – ऐसे शब्द को कहते हैं। जिसके रुप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता।

सर्वनाम – इनके छः भेद होते हैं-

1. पुरुषवाचक

2. निजवाचक

3. निश्चयवाचक

4. अनिश्चयवाचक

5. संबंधवाचक

6. प्रश्नवाचक


Related Questions - 1


‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-


A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम

View Answer

Related Questions - 2


‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?


A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 4


‘जैसा काम वैसा दाम’ में ’जैसा’ किस व्याकरणात्मक कोटि का है ?


A) विशेषण
B) विशेष्य
C) सर्वनाम
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत

View Answer