Question :
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।
रेखांकित शब्द क्या है?
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अव्यय – ऐसे शब्द को कहते हैं। जिसके रुप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता।
सर्वनाम – इनके छः भेद होते हैं-
1. पुरुषवाचक
2. निजवाचक
3. निश्चयवाचक
4. अनिश्चयवाचक
5. संबंधवाचक
6. प्रश्नवाचक
Related Questions - 1
विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।
A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई
Related Questions - 2
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 3
‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण
Related Questions - 4
निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Related Questions - 5
यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?
A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय