Question :
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।
रेखांकित शब्द क्या है?
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अव्यय – ऐसे शब्द को कहते हैं। जिसके रुप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता।
सर्वनाम – इनके छः भेद होते हैं-
1. पुरुषवाचक
2. निजवाचक
3. निश्चयवाचक
4. अनिश्चयवाचक
5. संबंधवाचक
6. प्रश्नवाचक
Related Questions - 1
‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः
A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम
Related Questions - 4
नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?
अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु
A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक