Question :

‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

Answer : B

Description :


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ सार्वनामिक विशेषण शब्द है, क्योंकि जिस विशेषण में सर्वनाम स्वयं विशेषता का बोध कराता है वह सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक विशेषण- बड़ा, छोटा, पतला, अच्छा, पापी, हरा।

संख्यावाचक विशेषण- जिन संख्या शब्दों से संज्ञा पद का बोध ‘एक संख्या’ से हो, जैसे – पहला दोनों, तिगुना, चार आदि। प्रविशेषण – बालक कुछ छोटा है।


Related Questions - 1


‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ में विशेषण है-


A) काली
B) पतलून
C) मदन
D) खेलने

View Answer

Related Questions - 2


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


‘निशा’ का विशेषण रुप है-


A) निशाचर
B) निशीथ
C) निशान्त
D) नैश

View Answer

Related Questions - 4


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


“एक लड़का स्कूल जा रहा है।” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) क्रमवाचक
B) समुदायवाचक
C) आवृत्तिवाचक
D) गणनावाचक

View Answer