Question :

‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

Answer : B

Description :


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ सार्वनामिक विशेषण शब्द है, क्योंकि जिस विशेषण में सर्वनाम स्वयं विशेषता का बोध कराता है वह सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक विशेषण- बड़ा, छोटा, पतला, अच्छा, पापी, हरा।

संख्यावाचक विशेषण- जिन संख्या शब्दों से संज्ञा पद का बोध ‘एक संख्या’ से हो, जैसे – पहला दोनों, तिगुना, चार आदि। प्रविशेषण – बालक कुछ छोटा है।


Related Questions - 1


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आंतरिक
B) अंतर
C) आग्नेय
D) अधिकारी

View Answer

Related Questions - 4


‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

View Answer