Question :

‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

Answer : B

Description :


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ सार्वनामिक विशेषण शब्द है, क्योंकि जिस विशेषण में सर्वनाम स्वयं विशेषता का बोध कराता है वह सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक विशेषण- बड़ा, छोटा, पतला, अच्छा, पापी, हरा।

संख्यावाचक विशेषण- जिन संख्या शब्दों से संज्ञा पद का बोध ‘एक संख्या’ से हो, जैसे – पहला दोनों, तिगुना, चार आदि। प्रविशेषण – बालक कुछ छोटा है।


Related Questions - 1


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

View Answer

Related Questions - 2


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


‘वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है-


A) वह
B) श्रेष्ठ
C) उपासक
D) है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?


A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer