Question :

“एक लड़का स्कूल जा रहा है।” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) क्रमवाचक
B) समुदायवाचक
C) आवृत्तिवाचक
D) गणनावाचक

Answer : D

Description :


एक लड़का स्कूल जा रहा है।’ इस वाक्य में गणनावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रमवाचक – पहला आदमी बहुत तेज़ दौड़ रहा है।

समुदायवाचक – चारों व्यक्ति साथ चल रहे हैं।

आवृत्तिवाचक – वह मोहन से दुगुना खाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer

Related Questions - 2


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer

Related Questions - 3


‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि’ में कौन-सा उपवाक्य है?


A) संज्ञा उपवाक्य
B) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
C) सर्वनाम उपवाक्य
D) विशेषण उपवाक्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत

View Answer

Related Questions - 5


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer