Question :
A) क्रमवाचक
B) समुदायवाचक
C) आवृत्तिवाचक
D) गणनावाचक
Answer : D
“एक लड़का स्कूल जा रहा है।” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।
A) क्रमवाचक
B) समुदायवाचक
C) आवृत्तिवाचक
D) गणनावाचक
Answer : D
Description :
‘एक लड़का स्कूल जा रहा है।’ इस वाक्य में गणनावाचक विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
क्रमवाचक – पहला आदमी बहुत तेज़ दौड़ रहा है।
समुदायवाचक – चारों व्यक्ति साथ चल रहे हैं।
आवृत्तिवाचक – वह मोहन से दुगुना खाता है।
Related Questions - 1
नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) राम और श्याम भाई हैं।
B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा।
C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी।
D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।
Related Questions - 5
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्