Question :

‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘मेरा घर इसी शहर में है’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – वह गोरी लड़की है।

संख्यावाचक – स्कूल में पाँच अध्यापक हैं।

परिमाणवाचक – वह बाद में कुछ रस पिया।


Related Questions - 1


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?


A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में विशेषण पद है-


A) उपासना
B) उद्गार
C) आयतलोचना
D) वन्दना

View Answer

Related Questions - 5


‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer