Question :
A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण
Answer : B
‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण
Answer : B
Description :
‘मेरा घर इसी शहर में है’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
गुणवाचक – वह गोरी लड़की है।
संख्यावाचक – स्कूल में पाँच अध्यापक हैं।
परिमाणवाचक – वह बाद में कुछ रस पिया।
Related Questions - 1
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 2
“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है?
A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान
Related Questions - 3
विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।
A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई
Related Questions - 4
‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-
A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?
A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं