Question :
A) निश्चित परिमाणवाचक
B) अनिश्चित परिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Answer : B
‘काफी’ में कौन-सा विशेषण है?
A) निश्चित परिमाणवाचक
B) अनिश्चित परिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Answer : B
Description :
‘काफी’ में अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो गाजर, पाँच लीटर डीजल।
निश्चित संख्यावाचक – एक दर्जन पेंसिल, पाँच बालक, आठ गाय।
अनिश्चित संख्यावाचक – कुछ दर्जन पेंसिल, सैकड़ों आदमी।
Related Questions - 1
चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।
A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक
Related Questions - 2
‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-
A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल
Related Questions - 3
‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?
A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक
Related Questions - 4
‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।
A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।