Question :

‘काफी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) निश्चित परिमाणवाचक
B) अनिश्चित परिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

Answer : B

Description :


‘काफी’ में अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित परिमाणवाचक – दस किलो गाजर, पाँच लीटर डीजल।

निश्चित संख्यावाचक – एक दर्जन पेंसिल, पाँच बालक, आठ गाय।

अनिश्चित संख्यावाचक – कुछ दर्जन पेंसिल, सैकड़ों आदमी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेष्य पद है-


A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि

View Answer

Related Questions - 4


‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए-


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer