Question :

सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

Answer : C

Description :


‘सुन्दर’ विशेषण का सही स्त्रीलिंग सुन्दरी है।

 

विशेष्य  विशेषण
 आलस  आलसी
 उत्साह  उत्साही
 किताब  किताबी
 नियोजन  नियोजित

 


Related Questions - 1


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 3


‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-


A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है

View Answer

Related Questions - 4


‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-


A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?


A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला

View Answer