Question :

सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

Answer : C

Description :


‘सुन्दर’ विशेषण का सही स्त्रीलिंग सुन्दरी है।

 

विशेष्य  विशेषण
 आलस  आलसी
 उत्साह  उत्साही
 किताब  किताबी
 नियोजन  नियोजित

 


Related Questions - 1


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


“मोहन तुमसे चौगुना काम करता है” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) आवृत्तिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 5


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer