Question :

सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

Answer : C

Description :


‘सुन्दर’ विशेषण का सही स्त्रीलिंग सुन्दरी है।

 

विशेष्य  विशेषण
 आलस  आलसी
 उत्साह  उत्साही
 किताब  किताबी
 नियोजन  नियोजित

 


Related Questions - 1


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer

Related Questions - 2


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 3


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 4


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer