Question :

सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

Answer : C

Description :


‘सुन्दर’ विशेषण का सही स्त्रीलिंग सुन्दरी है।

 

विशेष्य  विशेषण
 आलस  आलसी
 उत्साह  उत्साही
 किताब  किताबी
 नियोजन  नियोजित

 


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?


A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?


A) विष-विर्षला
B) पिता-पैतृक
C) आदि-आदिम
D) प्रांत-प्रांतिक

View Answer

Related Questions - 5


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer