Question :

‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

Answer : C

Description :


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ इस वाक्य में पुलिस की लापरवाही शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है। जबकि बड़े चोर, आधे चोर तथा आठ बड़े चोर में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण है?


A) उचित
B) पाँचवाँ
C) कुछ
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेष्य पद है-


A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।

View Answer

Related Questions - 5


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer