Question :
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर
Answer : C
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर
Answer : C
Description :
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ इस वाक्य में पुलिस की लापरवाही शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है। जबकि बड़े चोर, आधे चोर तथा आठ बड़े चोर में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?
A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक
Related Questions - 3
‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।
A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं
Related Questions - 4
‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-
A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।