Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) मेजपोश
B) मिठास
C) सौतेला
D) सरलता

Answer : C

Description :


सौतेला शब्द विशेषण है, जबकि मिठास ‘विशेष्य’ और मीठा ‘विशेषण’ होगा।

 

विशेष्य विशेषण
 पंक  पंकिल
 प्रथम  प्राथमिक
 प्रेम  प्रेमी
 न्याय  नैयायिक

 


Related Questions - 1


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आन्तरिक
B) अन्तर
C) आग्नेय
D) अधिकारिक

View Answer

Related Questions - 3


चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।


A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक

View Answer

Related Questions - 4


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 5


“सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है-


A) विधेय विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer