Question :

निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में कालिमा, मधुरिमा और महिमा विशेषण शब्द हैं, जबकि उमा विशेष्य (संज्ञा) शब्द है, क्योंकि उमा व्यक्ति वाचक संज्ञा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer

Related Questions - 5


‘चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछों’ वाक्य में विशेषण है-


A) विद्यार्थी
B) प्रश्न
C) चतुर
D) पूछो

View Answer