Question :

निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में कालिमा, मधुरिमा और महिमा विशेषण शब्द हैं, जबकि उमा विशेष्य (संज्ञा) शब्द है, क्योंकि उमा व्यक्ति वाचक संज्ञा है।


Related Questions - 1


‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-


A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


“योग्य व्यक्ति ही पहचाना जाता है।” वाक्य में ‘योग्य’ शब्द क्य है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनाभिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘चौथाई’ शब्द का विशेषण है-


A) आवृत्तिवाचक विशेषण
B) गणनावाचक विशेषण
C) क्रमवाचक विशेषण
D) अपूर्णांकबोधक विशेषण

View Answer