Question :

निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में कालिमा, मधुरिमा और महिमा विशेषण शब्द हैं, जबकि उमा विशेष्य (संज्ञा) शब्द है, क्योंकि उमा व्यक्ति वाचक संज्ञा है।


Related Questions - 1


“सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।” इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) प्रवासी
B) लौटा
C) पति
D) सालों

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेष्य पद है-


A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि

View Answer

Related Questions - 4


‘अपेक्षा' का विशेषण रुप क्या है?


A) सापेक्ष
B) उपेक्षा
C) निरपेक्ष
D) अपेक्षित

View Answer

Related Questions - 5


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer