Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

Answer : A

Description :


बहुरुपिया एक विशेषण शब्द नहीं है, जबकि बातूनी, बादामी तथा बांका विशेषण शब्द हैं। ‘बहुरुपिया’ से संज्ञा का बोध होता है, जैसे- भगवान् विष्णु के अनेक नामों में से एक नाम है।

 

विशेष्य विशेषण
 हठ  हठी
 हिंसा  हिंसक
 विष  विषैला
 फेन  फेनिल

 


Related Questions - 1


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 2


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


‘उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है’ यहाँ कुशाग्र कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणबोधक
B) सार्वनामिक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आन्तरिक
B) अन्तर
C) आग्नेय
D) अधिकारिक

View Answer