Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

Answer : A

Description :


बहुरुपिया एक विशेषण शब्द नहीं है, जबकि बातूनी, बादामी तथा बांका विशेषण शब्द हैं। ‘बहुरुपिया’ से संज्ञा का बोध होता है, जैसे- भगवान् विष्णु के अनेक नामों में से एक नाम है।

 

विशेष्य विशेषण
 हठ  हठी
 हिंसा  हिंसक
 विष  विषैला
 फेन  फेनिल

 


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 2


‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

View Answer

Related Questions - 4


‘मीठा अमरुद’ में ‘मीठा’ विशेषण किस कोटि का है?


A) परिमाणवाचक
B) गुणवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer