Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

Answer : A

Description :


बहुरुपिया एक विशेषण शब्द नहीं है, जबकि बातूनी, बादामी तथा बांका विशेषण शब्द हैं। ‘बहुरुपिया’ से संज्ञा का बोध होता है, जैसे- भगवान् विष्णु के अनेक नामों में से एक नाम है।

 

विशेष्य विशेषण
 हठ  हठी
 हिंसा  हिंसक
 विष  विषैला
 फेन  फेनिल

 


Related Questions - 1


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?


A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।

View Answer

Related Questions - 4


‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

View Answer