Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

Answer : A

Description :


बहुरुपिया एक विशेषण शब्द नहीं है, जबकि बातूनी, बादामी तथा बांका विशेषण शब्द हैं। ‘बहुरुपिया’ से संज्ञा का बोध होता है, जैसे- भगवान् विष्णु के अनेक नामों में से एक नाम है।

 

विशेष्य विशेषण
 हठ  हठी
 हिंसा  हिंसक
 विष  विषैला
 फेन  फेनिल

 


Related Questions - 1


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


“सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है-


A) विधेय विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-


A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer