Question :

‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

Answer : C

Description :


विशेष्य विशेषण
 भूमि  भौम
 मन  मनस्वी
 लोहा  लौह
 सेवा  सेवक

 


Related Questions - 1


“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 3


‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में विशेषण पद है-


A) उपासना
B) उद्गार
C) आयतलोचना
D) वन्दना

View Answer

Related Questions - 5


‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer