Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

Answer : D

Description :


‘महत्’ एक विशेषण शब्द है, जबकि लाघव, महत्त्व, लघुता विशेष्य शब्द है। आकारांत विशेषण लिंग, वचन और कारक के अनुसार बदलकर ‘ए’ या ‘ई’ रुप बन जाते हैं, जैसे- काला, काले, काली।


Related Questions - 1


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 2


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer

Related Questions - 3


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘अपेक्षा' का विशेषण रुप क्या है?


A) सापेक्ष
B) उपेक्षा
C) निरपेक्ष
D) अपेक्षित

View Answer