Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

Answer : D

Description :


‘महत्’ एक विशेषण शब्द है, जबकि लाघव, महत्त्व, लघुता विशेष्य शब्द है। आकारांत विशेषण लिंग, वचन और कारक के अनुसार बदलकर ‘ए’ या ‘ई’ रुप बन जाते हैं, जैसे- काला, काले, काली।


Related Questions - 1


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं है-


A) श्रव्य
B) सर्व
C) गर्व
D) भव्य

View Answer