Question :

निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

Answer : D

Description :


‘महत्’ एक विशेषण शब्द है, जबकि लाघव, महत्त्व, लघुता विशेष्य शब्द है। आकारांत विशेषण लिंग, वचन और कारक के अनुसार बदलकर ‘ए’ या ‘ई’ रुप बन जाते हैं, जैसे- काला, काले, काली।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

View Answer

Related Questions - 2


‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 5


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer