Question :
A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्
Answer : D
निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-
A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्
Answer : D
Description :
‘महत्’ एक विशेषण शब्द है, जबकि लाघव, महत्त्व, लघुता विशेष्य शब्द है। आकारांत विशेषण लिंग, वचन और कारक के अनुसार बदलकर ‘ए’ या ‘ई’ रुप बन जाते हैं, जैसे- काला, काले, काली।
Related Questions - 1
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 2
निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Related Questions - 3
“वह नौकर नहीं आया।” वाक्य में ‘वह’ कौन-सा विशेषण है?
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण