Question :

इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

Answer : D

Description :


उपर्युक्त विकल्पों में भय शब्द विशेषण नहीं, बल्कि विशेष्य है। अन्य विकल्प निर्भीक, भीरु और भयभीत शब्द ‘विशेषण’ है।


Related Questions - 1


‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-


A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer