Question :

“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

Answer : B

Description :


विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती हैं,

जैसे –

एक किलो चीनी लाओं।            

सफेद गाय कम दूध देती है।

विशेष्य – चीनी, गाय, दूध।


Related Questions - 1


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer

Related Questions - 2


‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?


A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 3


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 5


‘महान’ का उत्तरावस्था होगा-


A) महानगर
B) महत्तम
C) महत्तर
D) महानतम

View Answer