Question :

“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

Answer : B

Description :


विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती हैं,

जैसे –

एक किलो चीनी लाओं।            

सफेद गाय कम दूध देती है।

विशेष्य – चीनी, गाय, दूध।


Related Questions - 1


‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-


A) मोहन
B) एक
C) अच्छा
D) विद्यार्थी

View Answer

Related Questions - 3


 ‘दूसरा लड़का कहाँ गया?’ वाक्य में ‘दूसरा’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) समुदायवाचक
B) गणनावाचक
C) क्रमवाचक
D) आवृत्तिवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer