Question :

निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में आगामी, शांत तथा काला विशेषण शब्द हैं, जबकि तुम सर्वनाम सब्द है, इसका विशेषण ‘तुम-सा’ है।


Related Questions - 1


‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

View Answer

Related Questions - 2


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 3


‘वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है-


A) वह
B) श्रेष्ठ
C) उपासक
D) है

View Answer

Related Questions - 4


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer

Related Questions - 5


पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।


A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक

View Answer