Question :

निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में आगामी, शांत तथा काला विशेषण शब्द हैं, जबकि तुम सर्वनाम सब्द है, इसका विशेषण ‘तुम-सा’ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 2


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 4


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer

Related Questions - 5


‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-


A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है

View Answer