Question :

निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में आगामी, शांत तथा काला विशेषण शब्द हैं, जबकि तुम सर्वनाम सब्द है, इसका विशेषण ‘तुम-सा’ है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘पुस्तक’ में कौन विशेषण बनेगा?


A) पुस्तकालय
B) पुस्तकें
C) पुस्तकीय
D) पुस्तकों

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 5


‘चार गज मलमल’ मे कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) परिमाणबोधक
D) सार्वनामिक

View Answer