Question :

विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

Answer : C

Description :


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषण बताता है, उसे विशेष्य कहते हैं, जैसे – सतीश चंचल बालक है। (यहाँ ‘चंचल’ विशेषण और ‘बालक’ विशेष्य है)

संख्यावाचक – जो विशेषण किसी वस्तु अथवा प्राणी की संख्या से सम्बन्धित विशेषता का बोध कराएँ, उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।

सार्वनामिक – कोई आदमी आपसे मिलने आया है।


Related Questions - 1


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 3


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer