Question :

“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

Answer : A

Description :


‘मैंने अपना घर मटमैले रंग का रंगवाया है।’ इसमें ‘मटमैला’ विशेषण शब्द और ‘घर’ विशेष्य शब्द है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?


A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।


A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक

View Answer

Related Questions - 3


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer