Question :

“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

Answer : D

Description :


‘बेताल पच्चीसी’ समुदाय वाचक विशेषण का उदाहरण है, जो संख्या के समूह या समुदाय का बोध करता है, जैसे – चारों, आठों, तीनों, पच्चीसों।

अनिश्चित  संख्यावाचक – कुछ, अनेक, बहुत, सारे, थोड़ा।

निश्चित संख्यावाचक – एक आदमी, आठ गाय, पाँच बालक।


Related Questions - 1


 नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?

 

अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु


A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक

View Answer

Related Questions - 2


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘वह कृशकाय व्यक्ति दौड़ने लगा’ – इस वाक्य में विशेष्य है-


A) व्यक्ति
B) कृशकाय
C) वह
D) दौड़ने लगा

View Answer

Related Questions - 5


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

View Answer