Question :

‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

Answer : B

Description :


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द बहुत है, क्योंकि ‘मधुर’ विशेषण की विशेंषता बता रहा है, जबकि शेष विकल्प ‘वह’ (कर्त्ता), ‘मधुर’ (विशेषण) और ‘गाता’ (क्रिया) है।


Related Questions - 1


‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 3


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक

View Answer