Question :
A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत
Answer : D
निम्न में विशेषण शब्द है-
A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत
Answer : D
Description :
शांत विशेषण शब्द है, इसका विशेष्य शांति होगा। यह विशेषता संज्ञा के आकार, अवस्था, रुप, गुण, स्वभाव, स्थिति इत्यादि से सम्बन्धित हो सकता है, जबकि बुढ़ापा, दौड़ भाववाचक संज्ञा, ‘क्रोध’ का विशेषण क्रोधित होगा।
Related Questions - 1
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 3
‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः
A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम
Related Questions - 4
किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?
A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक
Related Questions - 5
सही युग्म पहचानिए-
A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया