Question :

‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?


A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला

Answer : C

Description :


‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य पद-घर, आदमी और वस्त्र है, जबकि बड़ा, छोटा तथा नीला विशेषण है। उपर्युक्त विकल्पों में (C) उत्तर सही है।


Related Questions - 1


‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

View Answer

Related Questions - 2


उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।

 

रेखांकित शब्द क्या है?


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-


A) मोहन
B) एक
C) अच्छा
D) विद्यार्थी

View Answer

Related Questions - 4


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) ललिता
B) सुन्दर
C) लम्बा
D) लघु

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer