Question :

‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?


A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला

Answer : C

Description :


‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य पद-घर, आदमी और वस्त्र है, जबकि बड़ा, छोटा तथा नीला विशेषण है। उपर्युक्त विकल्पों में (C) उत्तर सही है।


Related Questions - 1


‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?


A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में विशेष्य पद है-


A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 4


“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण विशेष्य हैं?


A) दो विशेषण और दो विशेष्य
B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer