Question :

‘नीली साड़ी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) परिमाणवाचक
C) गुणवाचक
D) सार्वनामिक

Answer : C

Description :


‘नीली साड़ी’ में प्रयुक्त विशेषण गुणवाचक विशेषण है, क्योंकि यहाँ ‘साड़ी’ विशेष्य की विशेषण ‘नीला’ रंगबोधक गुणवाचक विशेषण से की गयी है, जबकि संख्यावाचक विशेषण ‘संख्या प्रकट’ करते हैं। वहीं परिमाणवाचक विशेषण माप तोल या मात्रा से सम्बन्धित है।


Related Questions - 1


इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण है?


A) उचित
B) पाँचवाँ
C) कुछ
D) तीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?


A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer

Related Questions - 5


“योग्य व्यक्ति ही पहचाना जाता है।” वाक्य में ‘योग्य’ शब्द क्य है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनाभिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer