Question :

‘नीली साड़ी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) परिमाणवाचक
C) गुणवाचक
D) सार्वनामिक

Answer : C

Description :


‘नीली साड़ी’ में प्रयुक्त विशेषण गुणवाचक विशेषण है, क्योंकि यहाँ ‘साड़ी’ विशेष्य की विशेषण ‘नीला’ रंगबोधक गुणवाचक विशेषण से की गयी है, जबकि संख्यावाचक विशेषण ‘संख्या प्रकट’ करते हैं। वहीं परिमाणवाचक विशेषण माप तोल या मात्रा से सम्बन्धित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 2


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?


A) सच्ची बात
B) मनों अनाज
C) गोल आँखें
D) गुलाबी रंग

View Answer

Related Questions - 5


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer