Question :

‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

Answer : C

Description :


विशेषण के चार भेद होते हैं-

1. गुणवाचक, 2. परिमाणवाचक, 3. संख्यावाचक, 4. सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण । अतः ‘परिमाणवाचक’ विशेषण का भेद है।

 

संज्ञा के पाँच भेद –

1. व्यक्तिवाचक, 2. जातिवाचक, 3. समूहवाचक, 4. द्रव्यवाचक, 5. भाववाचक

 

सर्वनाम के छः भेद-

1. पुरुषवाचक, 2. निश्चयवाचक, 3. अनिश्चयवाचक, 4. संबंधवाचक, 5. प्रश्नवाचक, 6. निजवाचक।

 

कारक के आठ भेद होते हैं।


Related Questions - 1


‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 3


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए-


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer