Question :

‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

Answer : C

Description :


विशेषण के चार भेद होते हैं-

1. गुणवाचक, 2. परिमाणवाचक, 3. संख्यावाचक, 4. सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण । अतः ‘परिमाणवाचक’ विशेषण का भेद है।

 

संज्ञा के पाँच भेद –

1. व्यक्तिवाचक, 2. जातिवाचक, 3. समूहवाचक, 4. द्रव्यवाचक, 5. भाववाचक

 

सर्वनाम के छः भेद-

1. पुरुषवाचक, 2. निश्चयवाचक, 3. अनिश्चयवाचक, 4. संबंधवाचक, 5. प्रश्नवाचक, 6. निजवाचक।

 

कारक के आठ भेद होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 2


‘दोनों’ शब्द है?


A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer