Question :

“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

Answer : D

Description :


कुछ बच्चे इधर आओ’ इस वाक्य में अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – जापान में स्वस्थ लोग रहते हैं।

परिमाणवाचक – मुझे एक किलो टमाटर लाकर दो।

संकेतवाचक – उस व्यक्ति को देखो।


Related Questions - 1


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 2


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

View Answer