Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

Answer : A

Description :


वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है। इस वाक्य में गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है। यहाँ ‘नटखट’ विशेषण, ‘बालक’ विशेष्य, ‘वह’ कर्त्ता तथा ‘सुन रहा’ क्रिया है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 2


‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण हैं?


A) समुदायबोधक
B) पुनरुक्तिबोधक
C) आवृत्तिबोधक
D) क्रमबोधक

View Answer

Related Questions - 3


‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।


A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘अभ्यास’ का विशेषण रुप है-


A) अभ्यासिक
B) अभ्यासी
C) आभास
D) आभासित

View Answer

Related Questions - 5


‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?


A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला

View Answer