Question :

निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।

Answer : C

Description :


मेरी गाय काली है, यहाँ ‘काली’ विशेषण और ‘गाय’ विशेष्य का प्रयोग हुआ है। इस वाक्य में काली शब्द के लगने से गुणवाचक विशेषण है।


Related Questions - 1


‘रमेश की पुस्तक पुरानी है’ इस वाक्य में ‘पुस्तक’ शब्द है-


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 2


‘दोनों’ शब्द है?


A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।


A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer

Related Questions - 5


“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

View Answer