Question :

‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-


A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है

Answer : C

Description :


‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है।’ क्रिया के मुख्य रुप से पूर्व लगने वाला विशेषण क्रिया-विशेषण होता है। अतः यहाँ पर तेज ‘क्रिया विशेषण’, काला ‘विशेषण’, घोड़ा ‘विशेष्य’, दौड़ना ‘क्रिया’ है ‘सहायक क्रिया’ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

View Answer

Related Questions - 2


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) ललिता
B) सुन्दर
C) लम्बा
D) लघु

View Answer

Related Questions - 3


“मोहन तुमसे चौगुना काम करता है” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) आवृत्तिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 4


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

View Answer

Related Questions - 5


“दादी ने ढेर सारे खिलौने खरीदे।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण कौन-सा है?


A) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

View Answer