Question :
A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है
Answer : C
‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-
A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है
Answer : C
Description :
‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है।’ क्रिया के मुख्य रुप से पूर्व लगने वाला विशेषण क्रिया-विशेषण होता है। अतः यहाँ पर तेज ‘क्रिया विशेषण’, काला ‘विशेषण’, घोड़ा ‘विशेष्य’, दौड़ना ‘क्रिया’ है ‘सहायक क्रिया’ है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?
A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।
Related Questions - 2
नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Related Questions - 3
‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-
A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण
Related Questions - 4
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।