Question :

‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है-


A) घोड़ा
B) काला
C) तेज
D) दौड़ता है

Answer : C

Description :


‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है।’ क्रिया के मुख्य रुप से पूर्व लगने वाला विशेषण क्रिया-विशेषण होता है। अतः यहाँ पर तेज ‘क्रिया विशेषण’, काला ‘विशेषण’, घोड़ा ‘विशेष्य’, दौड़ना ‘क्रिया’ है ‘सहायक क्रिया’ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आन्तरिक
B) अन्तर
C) आग्नेय
D) अधिकारिक

View Answer

Related Questions - 2


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 3


‘मीठा अमरुद’ में ‘मीठा’ विशेषण किस कोटि का है?


A) परिमाणवाचक
B) गुणवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 5


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

View Answer