‘विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं’ में प्रयुक्त विशेषण है-
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण
Answer : B
Description :
‘विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं’ इस वाक्य में ‘विद्वान’ गुणवाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, रुप, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, गुणात्मक विशेषण कहलाता है, जैसे – अच्छा, बुरा, भला, सुन्दर, कुरुप, काला, गोरा, सीधा इत्यादि।
सार्वनामिक – वह विद्यालय अच्छा है।
संख्यावाचक – सात किताबें, काफी धन।
परिमाणवाचक – बहुत घी, एक तोला सोना।
Related Questions - 1
‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?
A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक
Related Questions - 2
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Related Questions - 3
‘काफी’ में कौन-सा विशेषण है?
A) निश्चित परिमाणवाचक
B) अनिश्चित परिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 4
‘दोनों’ शब्द है?
A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण
Related Questions - 5
‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण