‘विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं’ में प्रयुक्त विशेषण है-
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण
Answer : B
Description :
‘विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं’ इस वाक्य में ‘विद्वान’ गुणवाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, रुप, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, गुणात्मक विशेषण कहलाता है, जैसे – अच्छा, बुरा, भला, सुन्दर, कुरुप, काला, गोरा, सीधा इत्यादि।
सार्वनामिक – वह विद्यालय अच्छा है।
संख्यावाचक – सात किताबें, काफी धन।
परिमाणवाचक – बहुत घी, एक तोला सोना।
Related Questions - 1
‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-
A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम
Related Questions - 2
“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 3
‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?
A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध
Related Questions - 4
अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-
A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण