Question :

‘विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं’ में प्रयुक्त विशेषण है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण

Answer : B

Description :


‘विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं’ इस वाक्य में ‘विद्वान’ गुणवाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, रुप, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, गुणात्मक विशेषण कहलाता है, जैसे – अच्छा, बुरा, भला, सुन्दर, कुरुप, काला, गोरा, सीधा इत्यादि।

सार्वनामिक – वह विद्यालय अच्छा है।

संख्यावाचक – सात किताबें, काफी धन।

परिमाणवाचक – बहुत घी, एक तोला सोना।


Related Questions - 1


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer

Related Questions - 2


“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘गुरु’ का उत्तमावस्था होगा-


A) गुरुतम
B) गुरुतर
C) गुरुतमतम
D) गौरव

View Answer

Related Questions - 4


एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) लजीला
B) लाडला
C) लांछन
D) लापता

View Answer

Related Questions - 5


दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer