Question :

‘विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं’ में प्रयुक्त विशेषण है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण

Answer : B

Description :


‘विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं’ इस वाक्य में ‘विद्वान’ गुणवाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, रुप, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, गुणात्मक विशेषण कहलाता है, जैसे – अच्छा, बुरा, भला, सुन्दर, कुरुप, काला, गोरा, सीधा इत्यादि।

सार्वनामिक – वह विद्यालय अच्छा है।

संख्यावाचक – सात किताबें, काफी धन।

परिमाणवाचक – बहुत घी, एक तोला सोना।


Related Questions - 1


‘गुणवाचक विशेषण’ के कितने भेद हैं?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) मेजपोश
B) मिठास
C) सौतेला
D) सरलता

View Answer

Related Questions - 3


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

View Answer