Question :

‘विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं’ में प्रयुक्त विशेषण है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण

Answer : B

Description :


‘विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं’ इस वाक्य में ‘विद्वान’ गुणवाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम के गुण, रुप, रंग, आकार, अवस्था, स्वभाव, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, गुणात्मक विशेषण कहलाता है, जैसे – अच्छा, बुरा, भला, सुन्दर, कुरुप, काला, गोरा, सीधा इत्यादि।

सार्वनामिक – वह विद्यालय अच्छा है।

संख्यावाचक – सात किताबें, काफी धन।

परिमाणवाचक – बहुत घी, एक तोला सोना।


Related Questions - 1


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम और श्याम भाई हैं।
B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा।
C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी।
D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी।

View Answer

Related Questions - 4


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 5


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer