Question :
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक
Answer : C
“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक
Answer : C
Description :
‘यह कुत्ता मेरा है।’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है। ये संज्ञा या सर्वनाम की ओर निश्चयात्मक संकेत करते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संख्यावाचक – मोहित दस केले खा गया।
गुणवाचक – उसके कोट का रंग नीला है।
परिमाणवाचक – मैं प्रतिदिन दो लीटर दूध पीता हूँ।
Related Questions - 1
“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?
A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक
Related Questions - 3
‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है?
A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Related Questions - 5
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।