Question :

“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक

Answer : C

Description :


‘यह कुत्ता मेरा है।’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है। ये संज्ञा या सर्वनाम की ओर निश्चयात्मक संकेत करते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – मोहित दस केले खा गया।

गुणवाचक – उसके कोट का रंग नीला है।

परिमाणवाचक – मैं प्रतिदिन दो लीटर दूध पीता हूँ।


Related Questions - 1


‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है-


A) इन्द्रीय
B) इन्द्रिक
C) ऐन्द्रि
D) ऐन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?


A) आकाशीय
B) आकाश
C) आराध्य
D) आश्रित

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) रामलला
B) बुद्धिमती स्त्री
C) रमापति
D) सीता-राम

View Answer

Related Questions - 4


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 5


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer