Question :
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक
Answer : C
“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक
Answer : C
Description :
‘यह कुत्ता मेरा है।’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है। ये संज्ञा या सर्वनाम की ओर निश्चयात्मक संकेत करते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संख्यावाचक – मोहित दस केले खा गया।
गुणवाचक – उसके कोट का रंग नीला है।
परिमाणवाचक – मैं प्रतिदिन दो लीटर दूध पीता हूँ।
Related Questions - 1
”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Related Questions - 2
वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम
Related Questions - 3
चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।
A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक
Related Questions - 4
दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया
Related Questions - 5
‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-
A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं