Question :
A) लजीला
B) लाडला
C) लांछन
D) लापता
Answer : C
एक विशेषण शब्द नहीं है-
A) लजीला
B) लाडला
C) लांछन
D) लापता
Answer : C
Description :
लजीला, लाडला और लापता विशेषण शब्द है, जबकि लांछन विशेष्य शब्द है, इसका विशेषण लांछित है। यह एक गुणवाचक विशेषण है। ‘लांछन’ एक पुल्लिंग शब्द है जिसका अर्थ- कलंक, दाग, धब्बा, दोष आदि होता है।
Related Questions - 1
‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Related Questions - 2
Related Questions - 3
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।