Question :
A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान
Answer : B
विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषण बतलाते हैं, उसे कहते हैं-
A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान
Answer : B
Description :
विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं, उसे विशेष्य कहते है, जैसे – मोहन सुन्दर बालक है। इस वाक्य में ‘बालक’ विशेष्य है, क्योंकि ‘सुन्दर’ उसकी विशेषता बतलाता है।
Related Questions - 1
‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?
A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह
Related Questions - 2
माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।
रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-
A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?
A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 5
‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’
उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?
A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच