Question :

विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषण बतलाते हैं, उसे कहते हैं-


A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान

Answer : B

Description :


विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं, उसे विशेष्य कहते है, जैसे – मोहन सुन्दर बालक है। इस वाक्य में ‘बालक’ विशेष्य है, क्योंकि ‘सुन्दर’ उसकी विशेषता बतलाता है।


Related Questions - 1


‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

View Answer

Related Questions - 2


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 3


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 4


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer

Related Questions - 5


‘नीली साड़ी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) परिमाणवाचक
C) गुणवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer