Question :

विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषण बतलाते हैं, उसे कहते हैं-


A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान

Answer : B

Description :


विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं, उसे विशेष्य कहते है, जैसे – मोहन सुन्दर बालक है। इस वाक्य में ‘बालक’ विशेष्य है, क्योंकि ‘सुन्दर’ उसकी विशेषता बतलाता है।


Related Questions - 1


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer

Related Questions - 2


“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।


A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 4


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 5


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer