Question :

‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

Answer : A

Description :


दिये गये वाक्य में चार विशेष्य शब्द और चार विशेषण शब्द है, जैसे – विशेष्य – बालक, डाकू, ह्रदय तथा भावना। विशेषण – भोले, क्रूर, कठोर, कोमल।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) आगरा
B) चमकीला
C) कुछ
D) लिखना

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

View Answer

Related Questions - 4


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 5


‘वह कृशकाय व्यक्ति दौड़ने लगा’ – इस वाक्य में विशेष्य है-


A) व्यक्ति
B) कृशकाय
C) वह
D) दौड़ने लगा

View Answer