Question :

‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

Answer : A

Description :


दिये गये वाक्य में चार विशेष्य शब्द और चार विशेषण शब्द है, जैसे – विशेष्य – बालक, डाकू, ह्रदय तथा भावना। विशेषण – भोले, क्रूर, कठोर, कोमल।


Related Questions - 1


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।

View Answer

Related Questions - 4


‘गुणवाचक विशेषण’ के कितने भेद हैं?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 5


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer